
झाड़ग्राम: कदमकानन रेल फाटक पर लंबे समय से हो रही जाम की समस्या के खिलाफ जंगलमहल स्वराज मोर्चा ने रविवार को एक पथसभा आयोजित की। स्थानीय लोगों और संगठन के नेताओं ने कहा कि रोज़ाना हज़ारों लोग इस जाम से जूझ रहे हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और मरीजों के लिए एंबुलेंस तक फँस जाती है। इस कारण पढ़ाई, नौकरी और स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
सभा में ज़ोर देकर कहा गया कि इस समस्या से निपटने के लिए तत्काल रोड ओवर ब्रिज (ROB) या रोड अंडर ब्रिज (RUB) बनाया जाना ज़रूरी है। लोगों ने रेल प्रशासन और राज्य सरकार से तुरंत मिलकर समाधान निकालने की अपील की।
जंगलमहल स्वराज मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक महतो ने बताया कि पहले भी रेल अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और रेल मंत्रालय को आवेदन दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज की सभा आंदोलन का नया चरण है। आने वाले दिनों में फिर से ज्ञापन सौंपा जाएगा और जनता के साथ मिलकर लगातार आंदोलन चलाया जाएगा, जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता।
मोर्चा का कहना है कि आम जनता की पीड़ा अब और लंबी नहीं खिंच सकती। रेल और राज्य प्रशासन को मिलकर तुरंत ठोस कदम उठाने होंगे।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Weather: झारखंड में बिजली-गर्जन और तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी