
सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना क्षेत्र में पत्रकार बसंत साहू और उनके बेटे अजय कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं।
पत्रकार बसंत साहू ने चौका थाना में शिकायत दर्ज कराई है। FIR कांड संख्या 54/2025 दिनांक 04 अगस्त 2025 के अनुसार, 3 अगस्त को गांव कुरली निवासी विकास पाण्डेय (पिता आषुतोष पाण्डेय) ने बिना नंबर की काली स्कॉर्पियो से उनके बेटे अजय कुमार की गाड़ी का पीछा किया और NH-33 खुंटी मोड़ पर पिस्तौल सटाकर हर महीने 50 हजार रुपए रंगदारी मांगी।
बसंत साहू ने बताया कि विकास पाण्डेय का भाई राहुल पाण्डेय शराब के नशे में अक्सर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। इस संबंध में उन्होंने 17 अगस्त को चौका थाना में सनहा नंबर 17/25 के तहत लिखित शिकायत भी दी है।
मामले के अनुसंधानकर्ता भगवान प्रसाद से जब बसंत साहू ने CDR रिपोर्ट की प्रगति पूछी तो उन्होंने कथित तौर पर कहा कि “मैं निलंबित हो जाऊँगा, इससे ज्यादा क्या करूँ?” थाना प्रभारी बजरंग महतो ने इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी, लेकिन कार्रवाई की गति पर सवाल उठ रहे हैं।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
राहुल पाण्डेय पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं —
ईचागढ़ थाना कांड संख्या 28/25 (15 मार्च 2025)
चांडिल थाना कांड संख्या 11/2011 (3 सितंबर 2011, धारा 386/34 भादवि)
इसके बावजूद पत्रकार का आरोप है कि चौका थाना अब तक सख्त कार्रवाई करने में ढिलाई बरत रहा है।
बसंत साहू ने कहा कि यदि पत्रकारों के मामले में ही पुलिस इतनी लापरवाही दिखा रही है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? फिलहाल परिवार डरा-सहमा है और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: राजस्व मामलों में पारदर्शिता और तेजी लाने के निर्देश, अपर उपायुक्त की भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक