
खड़गपुर: भारतीय रेलवे ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और संवेदनशीलता का परिचय दिया। ट्रेन संख्या 12246 (SMVT-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस) में यात्रा टिकट निरीक्षक (TTI) ताराशंकर रॉय ने S1 कोच में करीब 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को परेशान अवस्था में देखा। TTI ने जब उससे यात्रा और अभिभावकों के बारे में पूछा तो वह कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाई। स्थिति की गंभीरता समझते हुए रॉय ने तुरंत बाल संरक्षण प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की और अधिकारियों को सूचना दी।
ट्रेन के रेनीगुंटा (RU) स्टेशन पहुँचने पर, लड़की को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की मौजूदगी में सुरक्षित अधिकारियों को सौंप दिया गया।
रेल प्रशासन ने TTI ताराशंकर रॉय की सतर्कता की सराहना की और कहा कि उनकी त्वरित कार्रवाई से नाबालिग की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी लावारिस नाबालिग या संदिग्ध स्थिति की सूचना तुरंत नजदीकी रेल कर्मचारी या हेल्पलाइन नंबर 139 पर दें।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: शिबू सोरेन को अंतिम जोहार और शहीदों को श्रद्धांजलि की तैयारी तेज, कल होगी बैठक