खड़गपुर: खड़गपुर रेल मंडल के हिजली रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने वन्यजीव तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया। शुक्रवार को ट्रेन संख्या 18038 (खड़गपुर एक्सप्रेस) के प्रस्थान के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जांच के दौरान आरपीएफ टीम को एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला।
जब बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें जाल से बंधी एक जल मॉनिटर छिपकली (वॉटर मॉनिटर लिजर्ड) पाई गई। यह प्रजाति वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 में शामिल है और पूरी तरह संरक्षित है।
आरपीएफ ने छिपकली को सुरक्षित रूप से बरामद कर हिजली पोस्ट पर लाया और बाद में इसे वन विभाग के हिजली रेंज अधिकारी को सौंप दिया। अब तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच चल रही है।
आरपीएफ अधिकारियों ने यात्रियों से कहा है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत 139 हेल्पलाइन या रेल मद्द ऐप पर दें। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा बल्कि वन्यजीव संरक्षण की दिशा में भी अहम कदम है।
इसे भी पढ़ें :