जमशेदपुर: कोवाली थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला के साथ जबरन यौन शोषण की वारदात हुई। जानकारी के अनुसार महिला घर में अकेली थी, तभी सोनू गोप नामक युवक ने उसे डराकर यह कृत्य किया।
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। कोवाली थाना में तुरंत प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने छापेमारी कर कुछ ही घंटों में आरोपी सोनू गोप को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि महिला को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। साथ ही मामले से जुड़े सभी सबूत एकत्र किए जा रहे हैं ताकि अदालत में मजबूत पक्ष रखा जा सके।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। हालांकि पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं पर चुप्पी न साधें और समाज में गलत परंपराओं व अपराधों के खिलाफ आवाज उठाएं।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: घर में फांसी लगाकर छात्रा ने दी जान, क्षेत्र में शोक – जांच में जुटी पुलिस