जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-1 में शुक्रवार शाम 16 वर्षीय सिमरन मुंडा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिमरन कक्षा 9 की छात्रा थी। घटना के समय उसकी मां काम पर थीं और छोटा भाई स्कूल से लौटकर आया तो उसने बहन को पंखे से लटका पाया। तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी गई और पुलिस को खबर दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सिमरन को तुरंत एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिवारजनों से पूछताछ कर रही है और घटना की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। किशोरी की अचानक मौत से बिरसानगर इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग घटना को लेकर दुख और चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: बिरसानगर में सुबह-सुबह झपटमारी, बाइक सवार बदमाशों ने उड़ाया सोने का चेन