Seraikela : जिला कारागार में जेल अदालत, विधिक जागरूकता एवं चिकित्सा जांच शिविर का सफल आयोजन

  • न्याय तक सबकी पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में अहम पहल
  • जेल अदालत में लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे पर जोर

सारायकेला : सारायकेला-खरसावां में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के तत्वावधान में जिला कारागार सारायकेला में जेल अदालत, विधिक जागरूकता शिविर एवं चिकित्सा जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (JHALSA) राँची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष DLSA सारायकेला रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। आयोजन में DLSA सचिव तौसीफ मेराज, कारागार अधीक्षक सतेन्द्र महतो, अपर लोक अभियोजक देव प्रताप तिवारी, सहायक LADC अंबिका चरण पाणि, न्यायालय के कर्मी तथा बड़ी संख्या में बंदी शामिल हुए। शिविर के दौरान कुल 03 मामलों की सुनवाई की गई, जिससे कई बंदियों को त्वरित राहत मिली।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में यंग इंडियंस के रक्तदान शिविर में 151 यूनिट रक्त संग्रह

बंदियों को मिली विधिक सहायता की जानकारी

आयोजन के दौरान तौसीफ मेराज ने बंदियों को संबोधित करते हुए लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि DLSA सारायकेला के मार्गदर्शन में बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही पैनल अधिवक्ताओं द्वारा दी जाने वाली सेवाओं और विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 12 के तहत दी गई पात्रता श्रेणियों को सरल भाषा में समझाया गया। मेराज ने बताया कि जरूरतमंद वादियों को सिविल मामलों में न्यायालय शुल्क माफी की सुविधा भी उपलब्ध है, बशर्ते वे निर्धारित शर्तों को पूरा करते हों।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में यंग इंडियंस के रक्तदान शिविर में 151 यूनिट रक्त संग्रह

चिकित्सा शिविर ने बढ़ाई भरोसे की भावना

शिविर में चिकित्सा जांच का भी आयोजन किया गया, जिसका निरीक्षण तौसीफ मेराज ने स्वयं किया। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि सभी बंदियों को उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं का लाभ समय पर मिले। इसके अलावा उन्होंने कई बंदियों से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी विधिक समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सहायक LADC को निर्देशित किया गया कि वे नियमित रूप से कारागार का दौरा करें और बंदियों की समस्याओं का निस्तारण करें। इस कदम से बंदियों के बीच न्याय और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति भरोसे की भावना मजबूत हुई।

इसे भी पढ़ें : Bokaro: बोकारो में आलोक मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा जय गुरुदेव मंदिर, तैयारी अंतिम चरण में

कैदियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में प्रशासन गंभीर

कारागार अधीक्षक सतेन्द्र महतो ने कहा कि प्रशासन पेशेवर तरीके से बंदियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बंदियों के विधिक सहायता संबंधी आवेदन एवं अन्य शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है और आगे भी इसी प्रकार सकारात्मक प्रयास जारी रहेंगे। इस कार्यक्रम ने न केवल बंदियों में विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न की, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी प्रदान किया। यह आयोजन मानवीय संवेदनाओं और न्याय तक सबकी पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सराहा गया।

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : संविधान दिवस पर व्यवहार न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों ने ली प्रस्तावना की सामूहिक शपथ

प्रधान जिला जज के नेतृत्व में न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त की विभिन्न सरकारी कार्यालयों में संविधान दिवस पर सामूहिक पाठ कार्यक्रम आयोजित जमशेदपुर :…

Spread the love

Patamda : डालसा के प्रयास से कंकादासा गांव के 17 बच्चों को मिला जन्म प्रमाण पत्र

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और पीएलवी की पहल से बच्चों के आधार और बैंक सुविधा की राह आसान जन्म प्रमाण पत्र मिलने से बच्चों के अधिकार सुरक्षित हुए पटमदा :…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *