पोटका: झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 12 नवंबर को आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने झारखंड की पारंपरिक कला और संस्कृति को रंगों के माध्यम से प्रदर्शित किया।
13 नवंबर को निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने “शोषण मुक्त समाज के लिए संघर्षरत रहे बिरसा मुंडा” विषय पर निबंध लिखकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाई।
14 नवंबर को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विषय था “क्या झारखंड अपनी अपेक्षाओं पर खरा उतर पाया? विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में प्रगति कैसी रही?”
विद्यार्थियों के चार समूह—दामोदर, शंख, कोयल और स्वर्णरेखा—ने इस विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुति दी और चर्चा का स्तर काफी ऊँचा रखा।
प्रतियोगिताओं के समापन पर कॉलेज के सचिव गौरव बचन और प्राचार्या डॉ. कल्याणी कबीर ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
पूरा कार्यक्रम लेक्चरर रश्मि लुगून ने समन्वयित किया।
निर्णायक मंडल में शामिल थे— शिक्षक संदीप कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गगराई, डॉ. सुमन लता, असिस्टेंट प्रोफेसर मुनमुन मुक्ता तिर्की, डॉ. गंगा भोला और डॉ. किशन कुमार शर्मा।
कार्यक्रम में डॉ. सतीश चंद्र, लेक्चरर अमृता सुरेन, असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्या कर्मकार, डॉ. दिनेश यादव, दीपाली मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसे भी पढ़ें :
Potka: पायनियर के संस्थापक विकास कुमार ने गरीब और अनाथ बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस, बांटे उपहार