पटना: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन के रामगढ़ जिले के संयोजक और बिहार राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी जय प्रकाश पांडेय ने बिहार में एनडीए उम्मीदवारों की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह जीत वरिष्ठ नागरिकों और लगभग 1.5 करोड़ जीविका महिलाओं के प्रयासों का परिणाम है। पहले वरिष्ठ नागरिकों को केवल 400 रुपये पेंशन मिलती थी और जीविका बहनों को कोई विशेष लाभ नहीं मिलता था। इस चुनाव से पहले उन्हें 10,000 रुपये की सौगात दी गई, जो इस जीत की बड़ी वजह बनी।
जय प्रकाश पांडेय ने कहा कि यह जीत बिहार के विकास का परिचायक है। उन्हें विश्वास है कि नए मंत्रिमंडल में सभी योग्य और सामाजिक संतुलन के आधार पर नियुक्तियां होंगी, जिससे समग्र बिहार को लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार से ही देश का मार्ग निकलता है, और यह अनुभव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और चिराग पासवान को अच्छी तरह ज्ञात है।
पांडेय ने बीते समय की याद करते हुए कहा कि पहले बिहार की जनता शाम होते ही घरों में कैद हो जाती थी, बेटियों की सुरक्षा दाव पर थी और भ्रष्टाचार व लूट आम था। आज पटना में मेट्रो रेल, राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास, स्कूल और कॉलेजों की बेहतर स्थिति के साथ बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जंगल राज्य में लौटने के लिए तैयार नहीं थी। आरजेडी शासन में हुई आसामाजिक घटनाओं और असुरक्षा के कारण जनता ने आरजेडी को दरकिनार किया और एनडीए को बड़े अंतर से जीत दिलाई।