
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित बंगला नंबर 12बी में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। उक्त बंगले में सीआरपीएफ जवान मनीष कुमार तिवारी अपने परिवार के संग रहते है। मनीष अपने परिवार के साथ 5 फरवरी से उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित अपने गांव गए थे। गुरुवार को जब वे शहर लौटे तो पाया कि बंगले में चोरी हो गई है। चोरों ने बंगले से 25 हजार नकद समेत तीन लाख की चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी देते हुए मनीष ने बताया कि उनके परिवार में किसी का देहांत हो गया था जिस कारण वे परिवार के साथ गांव गए थे। आज सुबह जब घर लौटे तो चोरी की जानकारी हुई। चोर घर के पीछे बने वेंटीलेटर से अंदर घुसे। पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि रात को दो पतले लड़के बंगला के आस पास घूम रहे थे।
इसे भी पढ़ें : गुरुवार सुबह 4 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर का अलौकिक दृश्य