Abbas Ansari Hate Speech: सजा के बाद गई अब्बास अंसारी की विधायकी, अब मऊ सीट पर उपचुनाव की तैयारी

Spread the love

मऊ: हेट स्पीच मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की विधायकी समाप्त हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता को समाप्त करते हुए उनकी सीट को रिक्त घोषित कर दिया है. इस प्रक्रिया के लिए रविवार को विशेष रूप से विधानसभा सचिवालय खोला गया. चुनाव आयोग को इस निर्णय की सूचना भेज दी गई है. अब मऊ सदर सीट पर संभावित उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला
यह मामला 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान नफरत फैलाने वाले भाषण और आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) डॉ. केपी सिंह की अदालत ने शनिवार को सुनवाई के बाद अब्बास अंसारी को दोषी करार देते हुए दो वर्ष की सजा सुनाई.

साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत कुल 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अभियोजन के अनुसार, मामला मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र से संबंधित है. एसआई गंगाराम बिंद की तहरीर पर अब्बास अंसारी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

मंच से दी गई ‘सबक सिखाने’ की धमकी
आरोप था कि 3 मार्च 2022 को मऊ सदर सीट से सुभासपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव प्रचार कर रहे अब्बास अंसारी ने पहाड़पुर मैदान में आयोजित एक जनसभा में प्रशासन को धमकी दी थी. उन्होंने मंच से कहा था कि “चुनाव के बाद हिसाब-किताब होगा” और सबक सिखाया जाएगा.

इस बयान को चुनाव आचार संहिता और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन के रूप में देखा गया.

साथी मंसूर अंसारी को भी सजा
इस मामले में अब्बास अंसारी के सहयोगी मंसूर अंसारी को भी अदालत ने धारा 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत दोषी पाया. उन्हें छह महीने की सजा और एक हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया है.

 

इसे भी पढ़ें : Bokaro: बोकारो से दिल्ली तक जांच की जद में श्वेता सिंह, SDO ने भी भेजा नोटिस


Spread the love
  • Related Posts

    Trump Tariff: भारत को मिली एक हफ्ते की राहत, डेयरी विवाद बना अड़चन

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ अब 1 अगस्त से लागू नहीं होगा. व्हाइट हाउस की ओर से स्पष्ट किया गया…


    Spread the love

    Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

    Spread the love

    Spread the loveपीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पांच वर्षीय मासूम…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *