
मुंबई: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का एक और पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक बड़ी एक्ट्रेस पर तंज कसती दिख रही हैं। इससे पहले भी बिपाशा बसु को लेकर उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। उस समय मृणाल ने माफी मांगकर मामले को शांत किया था।
सुपरस्टार एक्ट्रेस पर इशारा
एक इंटरव्यू में मृणाल से पूछा गया कि क्या कभी किसी सुपरस्टार एक्ट्रेस की वजह से उनका कोई प्रोजेक्ट छिन गया? इस पर उन्होंने पहले तो साफ जवाब देने से बचा, फिर कहा, “बहुत सारे प्रोजेक्ट मैंने खुद छोड़े, क्योंकि मैं तैयार नहीं थी। अगर करती तो खुद को खो देती।”
उन्होंने आगे कहा, “वो फिल्म सुपरहिट हुई और उस एक्ट्रेस को काफी फायदा भी मिला। लेकिन आज वो काम नहीं कर रही हैं और मैं अब भी काम कर रही हूं। यही मेरी जीत है। मुझे इंस्टेंट फेम नहीं चाहिए, क्योंकि जो जल्दी मिलता है वो जल्दी चला भी जाता है।”
सोशल मीडिया पर चर्चा
मृणाल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने ये टिप्पणी अनुष्का शर्मा पर की है। यूजर्स का कहना है कि मृणाल शायद सलमान खान स्टारर फिल्म “सुल्तान” की बात कर रही थीं, जिसमें अनुष्का लीड रोल में थीं।
बिपाशा पर पुराना कमेंट
इससे पहले भी मृणाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बिपाशा बसु की बॉडी को लेकर टिप्पणी की थी। उस पर बिपाशा ने बिना नाम लिए जवाब दिया था। इसके बाद मृणाल ने माफी मांगते हुए कहा था कि वह बयान उनके शुरुआती दिनों का था और किसी को ठेस पहुंचाने की उनकी मंशा नहीं थी।
करियर की रफ्तार
पिछले कुछ सालों में मृणाल ठाकुर ने तेजी से अपनी पहचान बनाई है। उनकी फिल्मों और एक्टिंग को लगातार सराहना मिल रही है, लेकिन लगातार पुराने वीडियो वायरल होने से वह विवादों में घिरती जा रही हैं।
इसे भी पढ़ें :