
गुवा: आजसू पार्टी प. सिंहभूम जिला समिति ने नोवामुंडी प्रखंड में पार्टी विरोधी गतिविधियों को गंभीरता से लिया है। जांच में संलिप्त पाए गए पदाधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। इसके उलट, वहां के केंद्रीय सचिव मंगल सुरीन ने इन पदाधिकारियों का बचाव करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष के नाम से स्वयं ही स्पष्टीकरण पत्र भेज दिया। इस कार्रवाई को जिला संयोजक दामू बांडरा ने प्रोटोकॉल के विरुद्ध करार दिया है।
जिला समिति ने प्रखंड अध्यक्ष शनि लोहार (नोवामुंडी), राकेश राउत (जिला समिति, प. सिंहभूम) और अरुण कारवा (प्रखंड अध्यक्ष, अनुसूचित जाति महासभा) को पार्टी के सभी पदों से निलंबित कर दिया है।
साथ ही, मंगल सुरीन द्वारा इन निलंबित पदाधिकारियों को संरक्षण देने और संगठनात्मक नियमों की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश केंद्रीय समिति से की गई है।
पार्टी की बैठक में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी प्रखंड समितियों और इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। पुनर्गठन की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
बैठक में केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ महतो, युवा आजसू के प्रदेश अध्यक्ष अमित महतो, जिला संयोजक दामू बंडरा, मनोहरपुर विधानसभा प्रभारी दिनेश बोईपाई, केंद्रीय सदस्य समीर शेख, अजय महतो, जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, जिला सचिव दिनेश प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी शुभम महतो, नोवामुंडी के पूर्व श्रमिक नेता वीर करवा, पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष बापी करवा समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: विजयश्री कंपनी में न्यूनतम मजदूरी की माँग पर भड़के कामगार, दिनभर ठप रहा काम