- ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से बची जान, फिर उठे पुलिया की जर्जर हालत पर सवाल
बहरागोड़ा : प्रखंड क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत क्षतिग्रस्त रंगड़ो पुलिया रविवार शाम एक बार फिर हादसे का गवाह बनी। शाम करीब 4:30 बजे कोलकाता से बहरागोड़ा की ओर आ रहा ट्रक संख्या JH 05 DN 9116, पुलिया के ऊपर एक अन्य ट्रक से जोरदार टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे से टकराने वाले ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसका चालक मोहम्मद बारीक केबिन में बुरी तरह फंस गया। आसपास के ग्रामीण और बरसोल पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल चालक को पहले बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची धालभूम क्लब मैदान में 7 अक्टूबर को महिला मंच का डांडिया धमाल
मौत के कुएं में तब्दील रंगड़ो पुलिया, रोजाना हो रही दुर्घटनाएं
इस हादसे ने एक बार फिर रंगड़ो पुलिया की भयावह स्थिति को सामने ला दिया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया अब ‘मौत का कुआं’ बन चुकी है, जहां आए दिन छोटे-बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। भारी वाहनों के गुजरने से पुलिया का जर्जर हिस्सा और कमजोर हो चुका है, जिसके चलते आम लोगों की जान रोजाना खतरे में रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई जानलेवा हादसे इसी पुलिया पर हो चुके हैं, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर में डांडिया नाइट पर थिरकी महिलाएं और युवतियां
ग्रामीण बोले- पुलिया बन चुकी है दुर्घटना का केंद्र, NHAI पर नाराज ग्रामीणों ने जताई कड़ी आपत्ति
ग्रामीणों ने इस हादसे के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि विभाग सिर्फ मरम्मत का दिखावा करता है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। भारी वाहनों का दबाव इतना अधिक है कि मामूली मरम्मत के कुछ दिनों बाद ही पुलिया फिर से टूटने लगती है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पुलिया की पूरी मरम्मत या नया निर्माण नहीं किया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।