बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा निवासी आशीष कुमार पैड़ा पिछले दस दिनों से लापता हैं। 5 नवंबर को आशीष महाराष्ट्र के पुणे से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कर्नाटक के पास उनके साथ छिनतई और मारपीट की घटना हुई, जिसकी जानकारी परिवार को मिली।
आशीष की पत्नी कलाबती पैड़ा ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन करके बताया कि आशीष के साथ कर्नाटक में छिनतई और मारपीट हुई है। इस घटना के बाद से आशीष का फोन स्विच ऑफ है और सूचना देने वाले व्यक्ति का फोन भी रिसीव नहीं हो रहा, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है।
कलाबती पैड़ा ने न्याय और मदद की गुहार लगाते हुए बरसोल थाना में लिखित आवेदन भी दिया है।
परिवार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक कुणाल सारंगी से संपर्क किया। पूर्व विधायक ने तुरंत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड पुलिस को ट्विटर के माध्यम से पूरी जानकारी दी और प्रशासन से आशीष को ढूंढने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया।
बरसोल पुलिस भी लापता व्यक्ति की खोजबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में तलाशी और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: पारिवारिक विवाद ने लिया गंभीर रूप, आठ लोगों पर मारपीट और लज्जा भंग का मामला दर्ज