बहरागोड़ा: प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में इलाज कराने आए मरीजों के परिजनों को रात के समय पीने का पानी लेने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पानी का स्टैंड जहां लगाया गया है, वहां रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है।
रात के वक्त परिजनों को गहरे अंधेरे में पानी भरने जाना पड़ता है। लोग बताते हैं कि इस दौरान सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीवों का डर बना रहता है। इससे मरीजों के साथ आए लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है।
अस्पताल परिसर में चारों ओर हाई-मास्ट लाइटें लगी हुई हैं, लेकिन विडंबना यह है कि पानी वाले स्थान पर एक भी बल्ब या ट्यूबलाइट नहीं लगाई गई। इस वजह से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पानी भरने को मजबूर हैं।
परिजनों का कहना है कि यह स्थिति बेहद असुविधाजनक और खतरनाक है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत वहां रोशनी की व्यवस्था की जाए, ताकि मरीजों और उनके परिवारों को राहत मिल सके।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, पश्चिम बंगाल के युवक की मौत