
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के बरासती गांव में शुक्रवार को मां बसंती की पूजा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और बाजे-गाजे के साथ हुआ. पूजन मंडप में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में विधिवत कलश स्थापना की गई, जिसके पश्चात महा सप्तमी की पूजा संपन्न हुई.
धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला
बसंती पूजा महोत्सव के तहत तीन से छह अप्रैल तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन समिति के अनुसार, पिछले 42 वर्षों से बरासती मां बसंती मंदिर में यह भव्य अनुष्ठान होता आ रहा है.
अष्टमी पूजा और देवी प्रवेश
पांच अप्रैल को अष्टमी पूजन के अंतर्गत नवपत्रिका प्रवेश और स्थापना संपन्न होगी. इसी दिन देवी का दोला में आगमन होगा, जिसके पश्चात संधि पूजा का आयोजन होगा. संधि पूजा के समापन के साथ भक्तों में विशेष आस्था देखने को मिलेगी.
नवमी पर कुमारी पूजा व भव्य जुलूस
छह अप्रैल को नवमी पूजन और कुमारी पूजा का आयोजन होगा. नवमी के दिन ही भव्य रामनवमी अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा, जो ढोल-नगाड़ों और भक्तिमय उत्साह के साथ मंदिर प्रांगण से शुरू होगा. इस दिन हजारों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा.बसंती दुर्गा पूजन के शुभारंभ से पूरे क्षेत्र में उत्सव का वातावरण है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा मंडप में पहुंचकर देवी का दर्शन कर रहे हैं और भक्ति में लीन हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Chandil: श्रीराम की भक्ति में डूबेगा चांडिल, विशाल शोभायात्रा की तैयारी पूरी