
गम्हरिया : भारतीय आदिवासी भूमिज समाज झारखंड का प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल के नाम आपत्ती पत्र सौंपा गया. इसमें सिल्ली के विधायक अमित महतो द्वारा झारखंड विधानसभा में रघुनाथ महतो की तस्वीर लगाने की मांग का विरोध किया गया. साथ ही मामले पर संज्ञान लेते हुए गहनता से जांच करने की मांग की गयी. सदस्यों ने कहा कि रघुनाथ महतो को चुआड़ विद्रोह का महानायक कहना मनगढ़ंत कहानी है, जो विवादों को नये सिरे से जन्म देने की शुरुआत है. इसका भूमिज समाज विरोध करता है. प्रतिनिधिमंडल में पागा सरदार, खिरोद सरदार, युधिष्ठिर सरदार, बृहस्पति सरदार, अनिल सरदार, शम्भु सरदार आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: घर के बाहर टहल रही महिला से चेन स्नेचिंग की कोशिश में हवाई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस