
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में सोमवार को बोनस को लेकर यूनियन एवं प्रबंधन के बीच वार्ता हुई । वार्ता सकारात्मक रहा । इस वार्ता में प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड सुनील तिवारी , एचआर हेड प्रणव कुमार , ईआर हेड सौमिक रॉय तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद व महामंत्री आरके सिंह शामिल थे । यूनियन का प्रयास है कि बोनस समय से हो। वार्ता शाम 5 बजे से 6 :30 बजे तक चली।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: उप विकास आयुक्त ने पोटका प्रखंड का किया निरीक्षण, विकास योजनाओं की समीक्षा