
गुवा: जोड़ा स्थित मोहता हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ओम प्रकाश मोहता ने कहा कि डॉक्टर का काम मरीज की देखभाल और परवाह करना है, जबकि असली इलाज भगवान करते हैं। वे हॉस्पिटल की सेवाओं और चिकित्सक की भूमिका पर बातचीत कर रहे थे।
डॉ. मोहता ने बताया कि अस्पताल में मल्टीस्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल सर्विसेज उपलब्ध हैं। यहाँ अनुभवी डॉक्टर और दंत विशेषज्ञ उन्नत तकनीक से मरीजों का इलाज करते हैं।
अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएँ –
आधुनिक डेंटल क्लिनिक
स्लाइस सीटी स्कैन
डॉपलर अल्ट्रासोनोग्राफी
अंकीय एक्स-रे (लो रेडिएशन)
ईसीजी, स्पिरोमेट्री, टीएमटी
कम्प्यूटरीकृत पैथोलॉजी
फार्मेसी एवं मैमोग्राफी
डॉ. मोहता ने कहा, “डॉक्टर का मुख्य कर्तव्य मरीजों की देखभाल, निदान और उपचार करना है, ताकि वे स्वस्थ रह सकें।”
उन्होंने बताया कि –
डॉक्टर बीमारी का पता लगाने के लिए जांच और इतिहास लेते हैं।
मरीजों को आहार, स्वच्छता और निवारक उपायों की सलाह देते हैं।
बीमारियों और उपचार विकल्पों की सही जानकारी उपलब्ध कराते हैं।
हमेशा नैतिकता के साथ और मरीज के हित में काम करना चाहिए।
डॉ. मोहता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार बदलाव हो रहे हैं, इसलिए डॉक्टरों को भी अपने ज्ञान और कौशल को हमेशा अपडेट रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: लगातार बारिश से वायरल बुखार का प्रकोप, गुवा सेल अस्पताल में बेड फुल