
चाईबासा: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अंतर्गत बोकारो स्टील प्लांट – किरीबुरू आयरन ओर माइंस के मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. प्रेम रंजन सिंह ने जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ के रूप में किरीबुरू सेल अस्पताल में पदभार ग्रहण कर लिया है. डॉ. सिंह को किरीबुरू मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) इंचार्ज (M&HS) को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
मानव संसाधन महाप्रबंधक ए.के. विश्वास द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि डॉ. सिंह की सेवा शर्तें पूर्व आदेशानुसार ही लागू होंगी. यह नियुक्ति परामर्शदाता चिकित्सक (Consultant Physician) के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: चाईबासा में राशन घोटाले का पर्दाफाश, 41 बोरी चावल बेचते धराई महिला डीलर