
चाईबासा: गुवा बाजार स्थित सार्वजनिक शौचालय की लंबे समय से अनदेखी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पश्चिमी पंचायत समिति अध्यक्ष दीनबंधु पात्रों ने सेल प्रबंधन को पत्र लिखकर तत्काल सफाई और मरम्मत की मांग की है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, वर्ष 2018 में गुवा सेल प्रबंधन द्वारा इस शौचालय का निर्माण कराया गया था. शुरुआती दो-तीन वर्षों तक इसकी नियमित सफाई होती रही, लेकिन बीते चार वर्षों से किसी प्रकार की देखरेख या सफाई नहीं हुई. अब इसकी हालत एक खंडहर जैसी हो चुकी है.
शौचालय में फैली गंदगी के कारण बदबू और संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है. लोग अब इसका इस्तेमाल करना छोड़ चुके हैं. मजबूरी में आसपास के ग्रामीण और बाजार आने वाले लोग कारो नदी किनारे शौच करने को विवश हैं, जिससे पर्यावरणीय गंदगी भी बढ़ रही है.
गुवा बाजार में साप्ताहिक और दैनिक खरीदारी के लिए दूर-दराज़ के ग्रामीण आते हैं. लेकिन सार्वजनिक शौचालय की अनुपलब्धता के कारण उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है. महिला और वृद्धों के लिए स्थिति और भी चिंताजनक है.
दीनबंधु पात्रों ने अपने पत्र में आग्रह किया है कि सेल प्रबंधन तत्काल इस शौचालय की सफाई, मरम्मत और नियमित देखरेख की व्यवस्था करे ताकि बाजार आने-जाने वाले लोगों को सम्मानपूर्वक बुनियादी सुविधा मिल सके.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: चाईबासा में राशन घोटाले का पर्दाफाश, 41 बोरी चावल बेचते धराई महिला डीलर