
चांडिल: महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल सीजन 2025 के पहले मैच के शुभ अवसर पर नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में उपस्थित अतिथियों ने एक साथ मिलकर खुशी का इजहार किया और टीम की जीत की कामना की.
धोनी की कप्तानी की सराहना
राजीव फैंसी स्टोर के संचालक राजीव पाल ने कार्यक्रम के दौरान केक काटा और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और उनके योगदान की सराहना की. उन्होंने धोनी को भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में संबोधित किया और कहा कि उनकी कप्तानी में भारत ने कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं. इसके साथ ही उन्होंने धोनी की संघर्षपूर्ण यात्रा और उनकी मेहनत की भी जमकर प्रशंसा की.
अतिथियों का समर्थन
इस खास मौके पर पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल महतो, जय कुमार सहित अन्य अतिथि भी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम ने धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के प्रति प्रशंसा और समर्थन का प्रतीक प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: सीनियर फेलोशिप कलाकारों को सरकारी नौकरी मिलेगी? विधायक की अहम पहल