
चांडिल: सरायकेला जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत मौजा सुकसारी में बंदोबस्ती जमीन पर अवैध ईंट-भट्ठा संचालन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। भोंनदू महतो और मालिन महतो ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र के जवाब में स्पष्ट रूप से कहा है कि जिस जमीन पर तरुण प्रमाणिक द्वारा ईंट-भट्ठा चलाया जा रहा है, वह उनके नाम पर बंदोबस्त की गई भूमि है।
भोंनदू महतो और मालिन महतो ने बताया कि उनके नाम से पंजी-2, भाग संख्या-2, पृष्ठ-20 पर जमाबंदी दर्ज है। इसके बावजूद तरुण प्रमाणिक नामक व्यक्ति, जो जमशेदपुर से आया है, इस जमीन पर बाउंड्री बना कर अवैध रूप से ईंट-भट्ठा चला रहा है। यह स्पष्ट रूप से बंदोबस्ती की शर्तों के खिलाफ है।
शुक्रवार को बंगला ईंट-भट्ठा परिसर पर स्थानीय पुलिस ने नोटिस चिपकाया, जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने इस अतिक्रमण को लेकर कड़ा विरोध जताया।
भोंनदू और मालिन महतो ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर तरुण प्रमाणिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने तरुण को लिखित रूप से यह भी सूचित किया है कि वे अपनी जमीन किराए पर नहीं दे रहे हैं और भट्ठा संचालन पूरी तरह गैरकानूनी है।
सरकार ने अब जमाबंदी में सुधार और रद्द करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की है। इससे आम लोगों को म्यूटेशन प्रक्रिया को सरलता से ऑनलाइन पूरा करने में मदद मिल रही है। अंचल अधिकारी को इस प्रक्रिया में अधिकृत किया गया है ताकि विवादों को शीघ्र सुलझाया जा सके।
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: हाइवे पर हवाई फायरिंग कर रहे दो युवक गिरफ्तार, देशी पिस्टल और मोबाइल जब्त