
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा मोड़ चौक पर रामनवमी झंडा जुलूस को लेकर बच्चे काफी उत्साह में है । इसे लेकर तैयारी जोरो पर है। यहां आगामी छह अप्रैल को रामनवमी झंडा जुलूस निकाला जाएगा। इसके पूर्व श्री श्री मां दुर्गा आखाड़ा समिति की ओर से लाठी खेल, तलवार,समेत अन्य खेलों को लेकर बच्चे अभ्यास के साथ पसीना बहा रहे है। यह बच्चे आगामी छह मार्च को जादूगोड़ा की सड़कों पर अपना करतब दिखाएंगे। छोटी-छोटी बच्चिया इस अभ्यास को लेकर काफी उत्साहित है। अभ्यास कर रही नेहा गुप्ता कहती है कि इससे वह सशक्त होगी व शस्त्र चलाना सीख कर अपनी रक्षा स्वयं कर पाएगी। जिसका प्रशिक्षण उस्ताद मनोज पात्रों , मुक्तेश मंडल व राजा दास दे रहे ।
30 सालों से भव्य शोभा यात्रा निकाल रही है
बताते चले कि जादूगोड़ा मोड चौक पर मां दुर्गा अखंड अखाड़ा समिति बीते 30 सालों से भव्य शोभा यात्रा निकाल रही है। शोभा यात्रा को सफल बनाने में में अखाड़ा की ओर से गिरीश सिंह, संजू बारीक, अमित साव, धर्मेंद्र कुमार, जय प्रकाश लोधा, गोपाल साहा, आशीष राणा, उदय चौधरी, प्रेम गुप्ता, अशोक सिंह, अमित डे, देव दत्त नमाता दिन रात जुटे हुए है। यहां आगामी ,6 अप्रैल, झंडा जुलूस जादूगोड़ा मोड चौक से शुरू होकर दयाल मार्केट, नौरंग मार्केट, गांधी मार्केट होते हुए जादूगोड़ा शिव मंदिर में झंडा जुलूस का समापन हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Baharagora : बहरागोड़ा में सड़क हादसे में घायल कंटेनर चालक की इलाज के दौरान मौत