
गरीब और कमजोर के ऊपर शक्ति परीक्षण कर रहा है जिला प्रशासन – विकास सिंह.
जमशेदपुर : मानगो लक्ष्मण नगर में मानगो के अंचलाधिकारी ने रोज कमाने खाने वाले लोगों को मकान तोड़ने की नोटिस दिया है . नोटिस में लिखा गया है कि 28 जनवरी तक अगर मकान खाली नहीं किया गया तो मकान को गीरा दिया जाएगा. लक्ष्मण नगर पहुंचे भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया की वे लोग रोज कमाने खाने वाले है और लगभग 30 वर्षों से तिनका-तिनका जोड़कर अपना आशियाना बना कर अपने परिवार के साथ यहां रह रहे हैं . ऐसे में अचानक अंचलाधिकारी द्वारा नोटिस देकर उन्हें उजाड़ने का काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जिला परिवहन पदाधिकारी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर टेम्पो चालकों को किया जागरूक
निरंकुश शासन के खिलाफ लड़ाई अब सीधे होगी – विकास सिंह
पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा गरीबों का आशियाना छीन कर इस स्थान पर जनकल्याणकारी योजना के तहत कुछ बनाया भी नहीं जा रहा है. इनके रहने से सरकार को क्या परेशानी है. ये लोग समय पर बिजली, पानी और होल्डिंग टैक्स का भुगतान करते है. विकास सिंह ने कहा कि यह कैसा देश है जहां दो कानून चल रहा है. नया पुरुलिया रोड में मानगो थाने के बगल में खुलेआम बीच सड़क में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय चल रहा है जो किसी भी जिले के अधिकारी के साथ-साथ विधायक और सांसद को नहीं दिख रहा है और जो बस्ती के अंदर इज्जत से रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें डरा धमका कर उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. निरंकुश शासन के खिलाफ लड़ाई अब सीधे होगी अंजाम कितना भी बड़ा और नुकसान देय क्यों ना हो.
इसे भी पढ़ें : भू-माफियाओं ने रैयती जमीन में गाड़े गये पिलर को तोड़ा, पीड़ित ने पुलिस से लगायी न्याय की गुहार