गुवा: नवरात्रि के छठवें दिन श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी देवी की पूजा पूरे विधि-विधान से की। महिलाओं ने घरों और मंदिरों में मां की आराधना कर परिवार में सुख-समृद्धि और मंगलकामना की।
गुवा से मनोहरपुर जाने वाले नुईया गांव से 4 किलोमीटर दूर स्थित मां वन देवी मंदिर में पूजा अर्चना आयोजित की गई। इस अवसर पर संरक्षक साधु चरण सिद्धू ने पूजा का नेतृत्व किया। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी, जिन्होंने पुष्प, फल और अक्षत अर्पित किए। भजन-कीर्तन और आरती ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
साधु चरण सिद्धू ने बताया कि 30 अक्टूबर को मां वन देवी मंदिर में जय मां महागौरी देवी की पूजा अर्चना की जाएगी। इस अवसर पर चुन्नरी से मां को सजाया जाएगा और गुड व चूड़ा श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष गंगा सिद्धू सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: बड़ाजामदा में दुर्गा पूजा सुरक्षा के लिए फ्लैग मार्च, पुलिस सतर्क