
देवघर: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार को कांवरियों से भरी बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सुबह-सुबह मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुई इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, बस में सवार श्रद्धालु श्रावण मास की कांवर यात्रा पर थे। तभी अचानक एक ट्रक से टक्कर हो गई। बस पहले ट्रक से टकराई, फिर फिसलकर सड़क किनारे ईंटों के ढेर में घुस गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
संथाल परगना के पुलिस महानिरीक्षक एस.के. सिन्हा ने बताया कि हादसे में कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं। हालांकि, देवघर के सांसद निशिकांत दुबे ने मृतकों की संख्या 18 बताई है। उन्होंने दावा किया कि यह जानकारी स्थानीय प्रशासन और चश्मदीदों के हवाले से मिली है।
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की…— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2025
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर दुख जताया और भरोसा दिलाया कि घायलों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में पूरी तरह लगा हुआ है।
मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 29, 2025
देवघर के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि श्रावण मास की पवित्र कांवर यात्रा के दौरान यह दुखद घटना उनके संसदीय क्षेत्र में हुई है. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले.
श्रावण मास की कांवर यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और भक्ति से करते हैं. वे नदियों से जल लेकर दूर-दूर के शिव मंदिरों तक पैदल यात्रा करते हैं. यह हादसा न केवल उन परिवारों के लिए एक निजी त्रासदी है, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा गया है.
श्रावण मास की यह पवित्र यात्रा हर साल हजारों श्रद्धालुओं को भगवान शिव की भक्ति में जोड़ती है। पर इस बार यात्रा के दौरान हुआ यह हादसा कई परिवारों के लिए कभी न भूलने वाला दर्द बन गया है। अब उम्मीद इसी बात की है कि घायलों को जल्द इलाज मिले और मृतकों के परिवारों को न्याय व सहायता मिल सके।
इसे भी पढ़ें : Breaking : देवघर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत में पांच कांवरियों की मौत