Deoghar: कैशबैक का झांसा देकर ठगी करने वाले चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर: देवघर पुलिस ने नंदन पहाड़ में छापेमारी कर चार अंतरप्रांतीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी कैशबैक का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे.

बरामदगी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से सात मोबाइल फोन और दस सिम कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार, ये अपराधी नंदन पहाड़ पर बैठकर लोगों को फोन करते थे और विभिन्न तरीकों से उन्हें झांसे में लेकर ठगी करते थे.

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
गिरफ्तार चारों युवकों में से तीन देवघर जिले के निवासी हैं, जबकि एक बिहार के जमुई जिले का है. पकड़े गए आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायतें दर्ज हैं. पुलिस उनकी पूछताछ कर रही है.

ठगी का तरीका
ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक, कस्टमर केयर और सरकारी अधिकारी बनकर आम लोगों को कॉल करते थे. कैशबैक का झांसा देकर और बैंक कस्टमर को व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर वे उनके खातों की ऑनलाइन लॉगिन जानकारी हासिल कर ठगी करते थे. भेजे गए लिंक से खातों का एक्सेस ठग के पास चला जाता था. इसके अलावा, वे फर्जी फोन-पे और पेटीएम कस्टमर केयर के रूप में उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देकर फोन गिरफ्ट कार्ड के माध्यम से ठगी करते थे.

छापेमारी टीम
इस छापेमारी में साइबर थाने के पुलिस निरीक्षक सुकांत त्रिपाठी, दारोगा नागेंद्र प्रसाद सिंह और प्रफुल्ल कुमार मांझी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें:  Deoghar: क्या विशेष पैकेज से बिहार बन सकता है गुजरात? जानें बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष की राय

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: नाबालिग के अपहरण मामले में सिदगोड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी शिवम गिरफ्तार

जमशेदपुर:  सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण से जुड़े एक संवेदनशील मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी…

Spread the love

Saraikela: किराना दुकान में चोरी का राज खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला:  राजनगर थाना पुलिस ने किराना दुकान में हुई चोरी का सफल खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना सामने आने के बाद दुकान मालिक…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *