Jamshedpur: सरयू राय द्वारा मनोनित विधायक प्रतिनिधियों के साथ उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की बैठक, साफ-सफाई और जनहित मुद्दों पर चर्चा

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय द्वारा मनोनित विधायक प्रतिनिधियों के साथ मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बैठक की. इस बैठक में मानगो नगर निगम के सभी सिटी मैनेजर और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

साफ-सफाई और जनहित मुद्दों पर चर्चा

बैठक में मुख्य रूप से मानगो नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई, कचरा उठाव, स्ट्रीट लाइट और अन्य जनहित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, जैसे कचरा उठाव की नियमितता, मच्छरों से राहत के लिए फॉगिंग की व्यवस्था, खराब स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट की मरम्मत, तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में चर्चा की. उन्होंने नागरिकों को हो रही परेशानियों से उप नगर आयुक्त को अवगत कराया और शीघ्र समाधान की अपील की.

उप नगर आयुक्त का आश्वासन

मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि कचरा उठाव के लिए वर्तमान में 19 गाड़ियों का उपयोग किया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर अब 36 गाड़ियों से कचरा उठाया जाएगा. इसके अलावा, सफाई कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा और कार्य अवधि को छह घंटे से बढ़ाकर आठ घंटे किया जाएगा.

फाॅगिंग और लाइट सुधार की प्रक्रिया

फाॅगिंग मशीनों की संख्या को तीन से बढ़ाकर पांच किया जाएगा, ताकि मच्छरों से निजात मिल सके. स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट की समस्या को सुधारने के लिए पांच टीमों का गठन किया जाएगा. उप नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि मानगो नगर निगम क्षेत्र की सभी पुरानी योजनाओं को एक सप्ताह के भीतर फिर से चालू किया जाएगा. यदि यह कार्य पूरा नहीं होता है, तो संबंधित संवेदकों को नोटिस जारी की जाएगी.
बैठक में मानगो नगर निगम क्षेत्र के विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि पप्पु सिंह, उलीडीह मंडल के विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत, और मानगो क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पिंटु सिंह भी उपस्थित थे.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद का होली मिलन और वासंती काव्य संध्या, होली के रंगों से सजी कविता की महफिल


Spread the love

Related Posts

Ichagarh: पंचायत की ग्रामसभा में आदिवासियों ने उठाई सरना धर्म कोड और पांचवी अनुसूची की मांग

Spread the love

Spread the loveचांडिल: ईचागढ़ प्रखंड के गुदड़ी पंचायत स्थित राजस्व ग्राम में रविवार को पारंपरिक माझी-पारगाना स्वशासन व्यवस्था के अंतर्गत एक भव्य ग्रामसभा का आयोजन हुआ. ग्रामसभा की अध्यक्षता माझी…


Spread the love

Gamharia: भक्तिभाव से गूंजा हरिकीर्तन, समापन पर हुआ जागरण व नामभंग

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटागढ़ पंचायत के बासुड़दा गांव में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का समापन धूलट व नगर भ्रमण के साथ हुआ. पूरे क्षेत्र में तीन…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *