
चाईबासा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा आगामी 10 मई 2025 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने एक बैठक आयोजित कर मध्यस्थ अधिवक्ताओं के साथ आवश्यक विमर्श किया. बैठक में लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा अधिकाधिक सुलहनीय मामलों के निष्पादन को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए.
लंबित मामलों के निपटारे को लेकर प्राधिकार सक्रिय
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सचिव रवि चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को सरल, सुलभ और त्वरित बनाना है. उन्होंने मध्यस्थ अधिवक्ताओं से अपील की कि वे ऐसे लंबित मामले, जिनमें सुलह की संभावना है, उन्हें चिन्हित कर लोक अदालत के माध्यम से निष्पादन हेतु प्रेरित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा आम जनता को इसका लाभ मिल सके.
दैनिक कार्यों के संचालन पर भी हुई चर्चा
बैठक के दौरान प्राधिकार के दैनिक कार्यों की प्रभावशीलता और सुचारू संचालन पर भी चर्चा की गई. चौधरी ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार नियमित रूप से अपने कार्यों की समीक्षा करता है और जरूरतमंदों को निशुल्क कानूनी सहायता देने के लिए सदैव तत्पर रहता है.
सभी मध्यस्थ अधिवक्ता रहे उपस्थित
बैठक में प्राधिकार से जुड़े सभी मध्यस्थ अधिवक्ता उपस्थित थे. उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सुप्रीम कोर्ट की परियोजना के अंतर्गत चयनित हुए 11 मेडिएटर्स को MCPC ने किया सम्मानित