
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 178 पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना. इस अवसर पर डॉ. गोस्वामी ने कहा कि देशवासियों को हर महीने के अंतिम रविवार का बेसब्री से इंतज़ार रहता है, क्योंकि यह दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों और प्रेरणादायी कहानियों को सुनने का अवसर लेकर आता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सीधे देश की जनता से संवाद करते हैं और राष्ट्र के कोने-कोने में हो रहे सकारात्मक प्रयासों को सामने लाते हैं.
संगठन को मिली ऊर्जा
कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. सभी ने एकजुट होकर ‘मन की बात’ को सुना और इस संवाद से प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में संगठनात्मक कार्यों को और अधिक सक्रियता से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर डॉ. गोस्वामी के साथ मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, महामंत्री भक्तिश्री पांडा, अर्चना दास, अपूर्व सुंदर दास, प्रहल्लाद घोष, तरुण बेरा, यादव पात्र, राजू महतो, ननिगोपाल साव, कबिन्द्रनाथ कुंडू, लालन गोप समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Chandil: चांडिल में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर होगा विमर्श, एकदिवसीय संगोष्ठी कल