
चांडिल: चांडिल अनुमंडल अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज सभागार में 26 मई को एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. इस संगोष्ठी का उद्देश्य महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके योगदान को स्मरण करना और साथ ही देश में “वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर सार्थक चर्चा करना है. कार्यक्रम में वक्ता महारानी अहिल्याबाई होलकर के सामाजिक और प्रशासनिक योगदान पर प्रकाश डालेंगे. उन्हें एक न्यायप्रिय, प्रजावत्सल और दूरदर्शी शासक के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा, धर्म-स्थलों के पुनर्निर्माण और जनकल्याण के लिए अमिट योगदान दिया.
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की अवधारणा पर होगा विमर्श
संगोष्ठी में ‘एक देश, एक चुनाव’ के विचार पर विशेषज्ञ अपनी राय साझा करेंगे. यह विचार वर्तमान चुनाव प्रणाली में एकरूपता लाने, संसाधनों की बचत करने और राजनीतिक स्थिरता की दिशा में एक प्रयास माना जा रहा है.इस संगोष्ठी में भारत सरकार के रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और गंभीरता में वृद्धि होगी.
इसे भी पढ़ें : Chandil: कपूर बागी को चिलगू-चाकुलिया में दी गई श्रद्धांजलि