
चांडिल: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चिलगू-चाकुलिया स्थित मितान जुमिद परिसर में दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता कपूर बागी की स्मृति में एक भावनात्मक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जनमुक्ति वाहिनी और विस्थापित मुक्ति वाहिनी के तत्वावधान में हुआ. चांडिल, ईचागढ़, कुकड़ू, बोड़ाम, पटमदा, जमशेदपुर और नीमडीह जैसे क्षेत्रों से सामाजिक कार्यकर्ता इस आयोजन में शामिल हुए और कपूर बागी के संघर्षों को याद किया. सभा में उनके परिवार से मां सुखी टुडू, पत्नी सुकुरमनी टुडू, पुत्र उमूल और बाबूलाल, बेटी दुलारी, भतीजी लिंगीन टुडू समेत परिजन उपस्थित रहे. सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
सादगी और बेबाक जीवन के प्रतीक थे कपूर बागी
वक्ताओं ने कहा कि कपूर बागी एक निडर, समर्पित और बेपरवाह कार्यकर्ता थे, जिन्होंने जीवन पर्यन्त समाज के वंचितों, विस्थापितों और दलितों के लिए आवाज़ उठाई. उन्होंने कभी भी अपने पद या पारिवारिक हैसियत का निजी लाभ के लिए उपयोग नहीं किया, जबकि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ममेरे भाई और झारखंड आंदोलन के पुरोधा शिबू सोरेन के भांजे थे. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किसी भी जनांदोलन की बात हो, कपूर बागी हमेशा सबसे आगे रहे.1991 में कोयलकारो बांध विरोधी आंदोलन हो या पोटका में जिंदल-मित्तल के खिलाफ संघर्ष. दलमा क्षेत्र को इको सेंसिटिव ज़ोन घोषित करने के खिलाफ भी वे अग्रिम मोर्चे पर रहे.
निडरता थी उनकी सबसे बड़ी पहचान
वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में ऐसे ही निडर और बागी तेवर के कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है, जो सामाजिक बदलाव की अगुआई कर सकें. सभा में उपस्थित सभी लोगों ने कपूर बागी के बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जरूरतों के लिए यथासंभव सहयोग और मार्गदर्शन देने की बात कही.
प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
सभा में सर्व सेवा संघ के सचिव अरविंद अंजुम, लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के सह संयोजक मंथन, SUCI के आशुतोष महतो और अनंत महतो, पूर्वी सिंहभूम जिला सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डॉ. सुख चंद्र झा, विस्थापित मुक्ति वाहिनी के श्यामल मार्डी, वासुदेव आदित्यदेव, कार्तिक महतो, घनश्याम, चांडिल बांध सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप, जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी के भाषाण मानमी, जगत, अमर सेंगेल, कुमार दिलीप, वीर सिंह महतो, निधि कुमारी, बायला मानमी, विकास कुमार, अंकुर शाश्वत, विश्वनाथ, चरण, कृष्ण पद, कृत्तिवास, जयदेव, संतोष कुमार, कुमार आकाश सानू, अंतस पलाश, अंबिका प्रसाद यादव, डोमन बास्के, मुखिया सुकलाल मुर्मू, अशोक कुमार, ओम प्रकाश, शशांक शेखर, विक्रम मुर्मू, जय सिंह सरदार, संतोष सरदार, गुरुवा माझी, रजनी माझी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें :