East Singhbhum: घाटशिला उपचुनाव से पहले प्रशासन अलर्ट, झारखंड-बंगाल-उड़ीसा पुलिस ने सुरक्षा की बनाई रणनीति

जादूगोड़ा:  घाटशिला विधानसभा में 11 नवंबर 2025 को होने वाले उपचुनाव को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। शांतिपूर्ण और सुरक्षित चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को यूसिल प्लांट परिसर में इंटर-स्टेट पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट, संवेदनशील बूथ और जन विरोधी गतिविधियों पर निगरानी रखने की योजना पर चर्चा की। बैठक का उद्देश्य उपचुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकना और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था।

बैठक की अध्यक्षता कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने की। साथ ही कोल्हान के आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, वरिष्ठ एसपी, ग्रामीण एसपी, मयूरभंज (उड़ीसा) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, झारग्राम (बंगाल) के एसपी आलोक कुमार, घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र, डीएसपी संदीप भक्त और एसडीपीओ (घाटशिला) समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक में यह तय किया गया कि सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आपसी संपर्क में रहेंगे, और किसी भी असामाजिक गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा की जाएगी। इसके तहत संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी, चेक पोस्ट पर सघन जांच और चुनावी सुरक्षा के लिए संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

 

इसे भी पढ़ें : 

Chaibasa: डाकघर से 50 लाख रुपये की फर्जी निकासी कर जुए में उड़ाए, उप डाकपाल गिरफ्तार

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *