
जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जमशेदपुर के एग्रिको स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू हुआ यह राष्ट्रीय उत्सव अब देश के प्रत्येक घर का उत्सव बन चुका है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर सम्मानपूर्वक तिरंगा अवश्य फहराएं और अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें। रघुवर दास ने कहा कि तिरंगा हमारी आज़ादी, एकता, समरसता और राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है, जिसका हमें सदैव सम्मान करना है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 106 वाहिनी RAF की तिरंगा पदयात्रा, गांव में गूंजा देशभक्ति का संदेश