
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के दुग्धा पंचायत अंतर्गत आमडीह गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज बारिश के कारण ऊषा दास का मिट्टी से बना मकान अचानक ढह गया. घटना के समय पूरा परिवार—पति, दो बच्चे और वृद्ध सास-ससुर—मकान में सो रहा था.
रात करीब डेढ़ बजे जैसे ही दीवारों के गिरने की आवाज हुई, सभी तत्काल बाहर निकल आए. इस सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. बारिश के बीच रात उन्होंने पास ही बने एक टीन शेड के नीचे गुजारी.
घटना की सूचना पाकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया और पीड़िता ऊषा दास के लिए प्रशासनिक राहत दिलाने की मांग की.
इसी तरह, यशपुर निवासी सुभाष महतो का भी मिट्टी का मकान लगातार बारिश के कारण ढह गया है. दोनों मामलों ने प्रशासनिक लापरवाही और ग्रामीण इलाकों में मजबूत आवास के अभाव को उजागर किया है.
ग्रामीणों ने सरकार से अपील की है कि पीएम आवास योजना के तहत ऐसे परिवारों को प्राथमिकता दी जाए जो अब भी कच्चे घरों में रहने को मजबूर हैं. बारिश के दिनों में ऐसे हादसे बार-बार जान और माल दोनों के लिए खतरा बन रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : JPSC में Gamharia के संजय सोरेन को मिली सफलता, दूसरे प्रयास में मिली सफलता