
गम्हरिया : बुधवार को जारी आइसीएसई के 10वीं व 12 के परिणाम में गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. स्कूल के प्राचार्य फादर सेबेस्टीन पुथेनपुरा ने बताया कि इस वर्ष स्कूल के कुल 204 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें सभी ने सफलता हासिल किया है. उनमें से 21 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया है. इसमें आइसीएसई में आद्या चौहान ने 96.8% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि सुल्गाना गुप्ता 96.6% प्राप्त कर द्वितीय व रौनक गुप्ता 95.6% लाकर थर्ड टॉपर बना.
इसके अलावा विज्ञान में इशा 93.2%, रिद्धीमा चटर्जी 91.5% व रितुरानी महतो 89.25%. वाणिज्य में कृष्ता सिंह सरदार 89.5%, श्रेष्ठ धानुका 88.25% व श्रेया राज 82%. वहीं कला में निशित राज 97.75%, अदिति सिंह 85.5% तथा शालिनी पूर्ति 84% अंक प्रात कर थर्ड टॉप बनी. परिणाम पर स्कूल प्रबंधन की ओर से हर्ष प्रकट किया गया.
इसे भी पढ़ें : Gamharia : छोटा गम्हरिया में दखल दिहानी मामले में हुई कार्रवाई