
गम्हरिया : मुखी समाज द्वारा समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग मुख्यमंत्री से की गयी. समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता रंजन कारूवा ने कहा कि समाज के लोगों द्वारा प्रमाण पत्र के लिए लगातार संघर्षरत है. करीब एक वर्ष पूर्व भी समाज के सदस्य तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के माध्यम से तत्कालीन सह वर्तमान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मांग से अवगत कराया था.
समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया
इसके पश्चात सरलता पूर्वक स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत की जाने के लिए अनुशंसा की गयी थी, लेकिन भूमिहीन मूलवासी एवं दूसरे राज्यों से आकर बसे हुए लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि भूमिहीन अनुसूचित जाति के लोगों को सरलता पूर्वक जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही बाध्यता को समाप्त कर सरलता पूर्वक जाति प्रमाण पत्र बनवाने का आदेश निर्गत किया जाये, ताकि स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा गहनशीलता पूर्वक जांच पड़़ताल करने के पश्चात अनुशंसा के आधार पर उनका भी जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके. वर्तमान में जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने का खामियाजा समाज के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.