जमशेदपुर: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है। आज सुबह 8 बजे से जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में मतगणना शुरू होगी। 14 नवंबर को यह तय हो जाएगा कि इस सीट पर अगला विधायक कौन होगा।
20 टेबलों पर 15 राउंड की गिनती
मतगणना के लिए कुल 300 कर्मियों की तैनाती की गई है। 20 टेबलों पर लगभग 15 राउंड में मतों की गिनती होगी।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती
मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट से होगी। इस चुनाव में 118 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाला था। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए काउंटिंग सेंटर में विशेष सुविधा बनाई गई है।
स्ट्रांग रूम पर त्रिस्तरीय सुरक्षा
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने तीन स्तर का सुरक्षा घेरा तैयार किया है—
पहला स्तर: CISF
दूसरा स्तर: JAP (झारखंड आर्म्ड पुलिस)
तीसरा स्तर: स्थानीय पुलिस
स्ट्रांग रूम और पूरे परिसर में 24 घंटे CCTV निगरानी की व्यवस्था है। राजनीतिक दलों के अधिकृत एजेंटों को भी निगरानी की अनुमति दी गई है।
स्ट्रांग रूम के बाहर बने पार्टी कैंपों में कार्यकर्ता लगातार डटे हुए हैं और गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं।
जेएमएम और बीजेपी दोनों का दावा—‘जीत हमारी’
झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने कहा, “हमारी जीत तय है। जनता ने हम पर भरोसा किया है। यह जीत खुशी नहीं, विश्वास की जीत होगी।”
उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और वे खुद भी कैंप में रहकर स्थिति पर नज़र रख रहे हैं।
को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित भाजपा कैंप में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने दावा किया— “घाटशिला उपचुनाव में भाजपा की जीत पक्की है। बस आधिकारिक घोषणा होना बाकी है, जो मतगणना के बाद साफ हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही भव्य विजय जश्न मनाया जाएगा।