
महाविद्यालय परिवार ने किया शिक्षा मंत्री का अभिनंदन
घाटशिला : प्रखंड क्षेत्र के बीडीएसएल महिला महाविद्यालय काशिदा में गुरुवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत यह एक मात्र महिला कांलेज है तथा इस कालेज में सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चियां पढ़ने आती हैं. इस कालेज में आधारभूत संरचना की कमी है. जिस बहुत जल्द दूर कर लिया जाएगा. इससे पहले महाविद्यालय पहुंचने महाविद्यालय प्रबंधन कमिटी के द्वारा शिक्षा मंत्री का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : नैक की तीन सदस्यीय टीम ने नोवामुंडी कॉलेज का किया निरीक्षण
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ,प्रखण्ड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, प्रमुख सुशीला टुडू, श्रमिक संघ अध्यक्ष काजल डांन , प्रखंड उपाध्यक्ष सुखलाल हांसदा, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष अम्पा हेम्ब्रम, सुशील मार्डी, प्रकाश टुडू, सोनाराम सोरेन ,महिला नेत्री छाया रानी साव, मुखिया पार्वती मुर्मू, रायश्री सामद, कल्पना सोरेन ,गोपाल कोइरी, अंकुर कावरी, प्रकाश निषाद, अशोक महतो, बादल किस्कू, लक्ष्मी सिंह आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा प्लास्टिक कैरी बैग