
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और आधारभूत संरचनाओं का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस निरीक्षण में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों का भी मूल्यांकन किया गया. उपायुक्त ने मुड़िया पंचायत के हाथीटांड और बीरबांस पंचायत के तिरिलडीह में स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने चाइल्ड फ्रेंडली शौचालय निर्माण, बाउंड्री दीवार बनाने, किचन गार्डन लगाने और डस्टबिन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को भी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई.
विद्यालय और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार
उपायुक्त ने उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कोलाबिरा का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कराने, फेवर ब्लॉक बिछाने और स्मार्ट क्लास की शुरुआत करने के निर्देश दिए. साथ ही, आईटीसी लैब को पूरी तरह से क्रियाशील बनाने की बात कही. आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र कोलाबिरा में भी सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर उपयोग करने और गर्भवती महिलाओं के लिए समय पर टीकाकरण एवं जांच सुनिश्चित करने की बात की.
मॉडल विलेज योजनाओं पर ध्यान
मॉडल विलेज हाथीटांड में विकास कार्यों की निगरानी करते हुए उपायुक्त ने सभी मानकों के अनुसार काम करने की आवश्यकता जताई. उन्होंने जर्जर भवनों को ढहाने, जलमीनार और चापानलों के नल बदलने के निर्देश दिए.उपायुक्त ने यशपुर और आसनबनी में महिला समूहों से संवाद स्थापित किया. उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत महिलाओं को आय वृद्धि के अवसर प्रदान करने की बात की. गंजिया बराज क्षेत्र में किसानों से संवाद करते हुए उपायुक्त ने उनके समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: गोपेश महतो ने रास्ते पर जेसीबी से कराई खुदाई, भड़के ग्रामीण