
जादूगोड़ा : सोनारी जाहेरथान सरजोमहातु, दोमुहानी में जाहेरथान कमिटी के अध्यक्ष बाबू माझी की अध्यक्षता में रविवार देर संध्या बैठक हुई । बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाहा पर्व 10 मार्च (सोमवार) को धूम-धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से जाहेरथान कमिटी के अध्यक्ष बाबू माझी, ग्राम प्रधान सलखु हंसदा, धनई मुर्मू, महेंद्र हेम्ब्रम, मंगल मुर्मू, रोडो हेम्ब्रम, जसाई मुर्मू, राजकुमार सोरेन, रामचंद्र हांसदा, राजू मुर्म और काफी संख्या में जाहेरथान कमिटि के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जुगसलाई में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल