जमशेदपुर: केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस) कदमा के छात्र अर्नब मुखर्जी ने फादर जॉर्ज हेस मेमोरियल ए.एस.आई.एस.सी. राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025 में नेशनल विजेता बनकर न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे जमशेदपुर का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 10 अक्टूबर को अहमदाबाद के लालजी मेहरोत्रा लायंस स्कूल में आयोजित की गई थी। देशभर के 12 क्षेत्रों से आए 24 सर्वश्रेष्ठ वाद-विवाद प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। अर्नब ने अपने तीखे तर्क और प्रभावशाली अभिव्यक्ति से निर्णायकों को प्रभावित किया।
![]()
विषय पर रखी बेबाक राय
प्रतियोगिता का विषय था— “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगना चाहिए”। अर्नब ने अपने तार्किक दृष्टिकोण और गहन विश्लेषण से न केवल निर्णायकों बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया।
केपीएस कदमा की प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी ने अर्नब की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि स्कूल की शिक्षण पद्धति और मार्गदर्शन मंच की उत्कृष्टता का परिणाम है। उन्होंने कहा, “अर्नब ने यह साबित किया है कि हर बच्चा विजेता है। यह स्कूल और शहर दोनों के लिए सम्मान की बात है।”
अर्नब की यह जीत न केवल उनकी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि केपीएस कदमा के उस विश्वास की भी पुष्टि करती है कि सही मार्गदर्शन से हर विद्यार्थी अपनी पहचान बना सकता है।