Jamshedpur : बिष्टुपुर आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम् में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंडपम निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न

  • दानदाता पांडुरंगा राव के सहयोग से मंदिर परिसर में बनेगा स्थायी पूजा-मंडप

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम् में गुरुवार को श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंडपम के निर्माण के लिए भव्य भूमि पूजन समारोह अत्यंत श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ। यह पवित्र अनुष्ठान पूर्ण वैदिक विधि एवं दक्षिण भारतीय परंपराओं के अनुसार आयोजित किया गया। पांच वैदिक विद्वानों – पंडित कोंडमाचार्लू और पंडित संतोष कुमार के नेतृत्व में गणेश पूजा, भूमि देवी पूजा, वास्तु पूजा एवं नवग्रह पूजा सहित भूमि पूजन की विशेष क्रियाएं की गईं। मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के बीच पवित्र वातावरण में पूजा-अर्चना की।

इसे भी पढ़ें : Novamundi/Badajamda : दिव्यांग एवं बुजुर्गों के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन का दो दिवसीय आकलन शिविर

समाजसेवी पांडुरंगा राव ने दिया संपूर्ण सहयोग

भूमि पूजन का शुभ कार्य समाजसेवी और दानदाता श्री पांडुरंगा राव के कर-कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंडपम के निर्माण के लिए संपूर्ण राशि दान स्वरूप प्रदान की है। पूजन के बाद वैदिक विधि से नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया तथा जल अर्पण के उपरांत पांडुरंगा राव ने निर्माण स्थल पर स्वयं फावड़ा चलाकर सीमेंट मिश्रण डालकर कार्य का प्रथम चरण शुरू कराया। मंदिर समिति ने बताया कि प्रतिवर्ष ब्रह्मोत्सवम एवं कल्याण महोत्सव के दौरान अस्थायी मंडप लगाया जाता था, लेकिन अब इस स्थायी मंडपम का निर्माण होने से धार्मिक आयोजनों में अधिक सुविधा और गरिमा आएगी।

इसे भी पढ़ें : Saraikela: राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष, समाहरणालय परिसर में मना देशभक्ति का उत्सव

सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र बनेगा मंडप

इस पावन अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष बी.डी. गोपाल कृष्ण, डिप्टी प्रेसिडेंट जम्मी भास्कर, महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा, ट्रस्टी सी. प्रदीप कुमार नायडू सहित आंध्रा एसोसिएशन और एडीएल सोसायटी से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सैकड़ों भक्तों ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी और श्री राम के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मंगलकामना की कि यह मंडपम समाज को धार्मिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक एकता के केंद्र के रूप में सेवा प्रदान करे। समिति ने कहा कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर आगामी ब्रह्मोत्सवम इसी नवीन मंडप में मनाने का संकल्प लिया गया है।

Spread the love

Related Posts

Bahragora: 200 महिलाओं की कलश यात्रा के साथ नवकेलबर महोत्सव का शुभारंभ, पुरी से आए पंडितों ने की विधिवत पूजा

बहरागोड़ा:  बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा गांव में शनिवार से श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु के नवकेलबर की पाँचवीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक उत्सव प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत…

Spread the love

Seraikela : सरायकेला में माता अन्नपूर्णा एवं भगवान भोलेनाथ का भव्य पूजा‑उत्सव आयोजित

भक्तों ने विधिपूर्ण पूजन कर मां अन्नपूर्णा से सुख‑समृद्धि की प्रार्थना की मां अन्नपूर्णा के भव्य उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ सरायकेला : गुरुवार को सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्रों…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *