Jamshedpur: DBT सही फिर भी नहीं मिला पैसा, सम्मान शिविर ने बढ़ाई पीड़ा

Spread the love

जमशेदपुर:  मईया सम्मान योजना के अंतर्गत पोटका प्रखंड में मंगलवार को आयोजित डीबीटी त्रुटि निवारण शिविर में उस समय अफरातफरी और निराशा का माहौल देखने को मिला, जब कई ऐसे लाभुक महिलाएं भी खाली हाथ लौटीं, जिनके बैंक खाते और दस्तावेज़ पूरी तरह से सही थे. शिविर से लौटते समय उनके चेहरों पर केवल एक ही सवाल था – “जब सब कुछ ठीक है, तो पैसा क्यों नहीं?”

प्रखंड द्वारा पूर्व में जारी की गई सूची में ऐसे नाम भी शामिल थे, जिनके डीबीटी सिस्टम में कोई त्रुटि नहीं है. सूचना मिलते ही सैकड़ों महिलाएं – जिनमें कई छोटे बच्चों को लेकर आई थीं, तो कई वृद्ध और विधवा थीं – अपने घरेलू कार्य और खेतीबाड़ी छोड़कर शिविर पहुंचीं. घंटों इंतज़ार के बाद जब जांच हुई, तो बैंक कर्मियों ने उनके दस्तावेज़ों पर ‘ओके’ लिख भी दिया, फिर भी उन्हें यह नहीं बताया गया कि सम्मान राशि क्यों नहीं मिली.

हेंसलबिल की धनमुनी सोरेन सुबह 10 बजे से अपनी बच्ची को साथ लिए शिविर में मौजूद रहीं. जांच में उनके दस्तावेज़ पूरी तरह सही पाए गए. बावजूद इसके, न पैसा मिला और न कोई स्पष्ट जवाब. कोई कह रहा था – “सबका डीबीटी हो जाएगा तो भेजेगा”, तो कोई बोला – “अभी भेजा नहीं गया है”. ऐसी आधी-अधूरी बातों ने लोगों को और भी भ्रमित और मायूस कर दिया.

पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल ने शिविर में मौजूद रहते हुए स्वयं ऐसी महिलाओं की शिकायतें सुनीं. उन्होंने कहा कि यह बहुत स्पष्ट हो गया है कि केवल डीबीटी में त्रुटि ही भुगतान न होने का कारण नहीं है. जब से 7500 रुपये की एकमुश्त राशि दी गई थी, तभी से कई लाभुकों के खाते में पैसे आने बंद हो गए हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि सरकार वाकई सभी मईयाओं को सम्मान देना चाहती है या केवल नाम भर का आयोजन कर रही है?

मंडल ने सुझाव दिया कि भविष्य में ऐसे शिविर प्रखंड स्तर पर नहीं, बल्कि पंचायत स्तर पर लगने चाहिए. साथ ही, वहां सिर्फ डीबीटी जांच न हो, बल्कि यह भी देखा जाए कि किसे कब से पैसा नहीं मिला और क्यों नहीं मिला. हर लाभुक की समस्या का समयबद्ध समाधान कर उन्हें बकाया राशि के साथ सम्मान मिलना चाहिए. अन्यथा, यह प्रक्रिया महिलाओं के लिए “सम्मान” नहीं, बल्कि “असम्मान” बन कर रह जाएगी.

 

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गोपाल मैदान में गूंजेगा आजादी का जयघोष – स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंचेगा सम्मान

 


Spread the love

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ अमेरिका की कूटनीतिक भूल: जय प्रकाश पांडेय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने को एक गंभीर कूटनीतिक भूल बताया है। उनका…


Spread the love

Jamshedpur: जमशेदपुर में ड्रग्स के खिलाफ एकजुट हुआ प्रशासन, स्कूलों में होंगे जागरूकता शिविर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और अवैध बिक्री…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *