Jamshedpur: DC ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण, सरकारी कार्यों की पारदर्शिता पर जोर

Spread the love

जमशेदपुर: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आज जमशेदपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी दस्तावेजों और कार्यों का गहनता से मूल्यांकन किया. निरीक्षण में आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामलों और कैशबुक का भी जायजा लिया गया. साथ ही, भूमि हस्तांतरण, सरकारी भूमि का अतिक्रमण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, नामांतरण, टाटा लीज अतिक्रमण अभिलेख और अन्य भूमि संबंधित मामलों की भी जांच की.

उन्होने सभी दस्तावेजों को सही तरीके से रखने और उनके उचित रखरखाव की दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आम जनता को बिना वजह कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें. अंचल क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण इलाकों में लंबित म्यूटेशन मामलों की जानकारी ली और शीघ्र निपटान के निर्देश दिए.

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर सख्त रुख

मित्तल ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे और निर्माण के मामलों में सख्त कार्रवाई की बात की. उन्होंने सभी संबंधित सरकारी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे सरकारी भूमि के खरीद-बिक्री, अवैध कब्जे और निर्माण पर विशेष निगरानी रखें. राज्य और केंद्र सरकार की भूमि पर किसी भी प्रकार के कब्जे या अवैध निर्माण पर त्वरित कार्रवाई की जाए.
जिला दण्डाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा या अवैध निर्माण पाया जाता है, तो संबंधित कर्मी की जवाबदेही तय की जाएगी और आवश्यकतानुसार बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की स्थिति में स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी को नोटिस भेजा जाएगा और भूमि का सर्वेक्षण कर कार्रवाई की जाएगी.

कार्यालय में उपस्थिति और कार्यों की पारदर्शिता पर ध्यान

निरीक्षण के दौरान मित्तल ने अंचल कार्यालय में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी जांची. उन्होंने निर्देश दिया कि बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के सभी कर्मियों को अनुपस्थित माना जाए. इसके अलावा, कार्यालय के समय पर आने और उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही. अंचल कार्यालय में किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता और दक्षता की भी जांच की गई. उन्होंने अंचल अधिकारी को कार्यालय की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया और सभी कर्मियों को पूरी पारदर्शिता के साथ अपने कार्यों को निर्वहन करने की हिदायत दी.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: एक लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाइयों के साथ दो गिरफ्तार


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक में तैयारियों पर चर्चा, 10 मई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

Spread the love

Spread the loveचाईबासा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा आगामी 10 मई 2025 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में प्राधिकार के सचिव…


Spread the love

Deoghar: चार साल पहले हुआ था सर्वे, पर आज भी अधर में लटका है निर्माण – रानी घाट पर पुल निर्माण की मांग ने पकड़ा जोर

Spread the love

Spread the loveदेवघर: मधुपुर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत हरिपुर कोलवा-जमुनी घाट (रानी घाट) पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *