जमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत बन रही बहुमंजिला किफायती आवास परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन दो टावरों की प्रगति, गुणवत्ता और स्थल पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की।
अधिकारियों ने बताया कि परियोजना का करीब 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उपायुक्त ने संवेदकों को निर्देश दिया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर शेष काम पूरा कर लिया जाए ताकि लाभुक परिवारों को जल्द ही अपना घर मिल सके। उन्होंने कहा कि यह योजना शहरी गरीबों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है, इसलिए किसी भी तरह की देरी स्वीकार्य नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और न्यूनतम मजदूरी समय पर देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बिजली, पेयजल, ड्रेनेज और पहुंच मार्ग जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि लाभुकों के शिफ्टिंग के समय किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अग्रिम तैयारी की जाए।
इस अवसर पर उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंद्रजीत सिंह, कार्यपाल अभियंता दीपक सहाय सहित तकनीकी पदाधिकारी और संवेदक मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 50 लीटर के टैंक में डाल दिया 58 लीटर पेट्रोल, साकची में पेट्रोल पंप पर जोरदार हंगामा – देखें Video