Jamshedpur: हर दिन ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से दुर्घटनाएं, फिर भी क्यों नहीं होता सुधार?

Spread the love

जमशेदपुर: आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने शनिवार को कन्हैया सिंह के नेतृत्व में गोलमुरी चौक पर यातायात पुलिस के अमानवीय व्यवहार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस अभियान में 3478 लोगों ने हस्ताक्षर कर ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने इस दौरान पालघर में मृत सभी देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद व उग्रवाद से देश को मुक्त कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कठोर फैसले लेने की आवश्यकता जताई. उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री के फैसलों का इंतजार कर रहा है, क्योंकि वही कड़े निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं.

ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर तीखा हमला
यातायात व्यवस्था पर बोलते हुए कन्हैया सिंह ने कहा कि गोलमुरी ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली अब फिल्मों के खलनायकों जैसी हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि वाहन के कागजात पूरे हों तो भी रोककर लोगों को परेशान किया जाता है. यदि कोई फाइन नहीं देना चाहता तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी पेड़ों की आड़ में छिपे रहते हैं और बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटी सवार दिखते ही उन पर गोरिल्ला स्टाइल में टूट पड़ते हैं.

इस अफरा-तफरी में यदि कोई व्यक्ति गिरकर घायल हो जाता है तो भी पुलिस अपनी गलती स्वीकार नहीं करती बल्कि उसे ही दोषी ठहराकर मुकदमा दर्ज कर देती है.

भयादोहन और जबरन वसूली के आरोप
कन्हैया सिंह ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक थाना प्रभारी द्वारा हर आधे किलोमीटर पर चेकिंग अभियान लगाया जा रहा है, जिसके जरिये आम जनता से भयादोहन कर जबरन पैसे वसूले जाते हैं. उन्होंने कहा कि हर दिन ट्रैफिक पुलिस की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं, परंतु कार्रवाई कहीं नजर नहीं आती. सवाल यह उठता है कि आखिर दोषी कौन है — ट्रैफिक पुलिस या आम जनता?

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी
कार्यक्रम में कन्हैया सिंह के साथ संजय सिंह, विमल मौर्य, अप्पू तिवारी, चन्द्रेश्वर पांडेय, ललन झा, सहजादा खान, अरुप मल्लिक, देवाशीष चौधरी, हैरी एंथनी, मृत्युंजय सिंह, संगीता सिंह, मुंद्रिका सिंह, प्रवीण प्रसाद, मंजीत सिंह, मुकेश कुमार, पिंटू सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पहलगाम में 26 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की घटना पर वकीलों ने की कार्रवाई की मांग, काला फीता बांधकर जताया विरोध


Spread the love

Related Posts

Saraikela: सरायकेला में लव जिहाद व जंगलराज के खिलाफ भी उठी आवाजें, जटाशंकर पांडे के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ हुंकार

Spread the love

Spread the loveसरायकेला: आज नारायण प्राइवेट आईटीआई, चांडिल परिसर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जटाशंकर पांडे के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. सभा में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग…


Spread the love

Jadugora: आतंकी हमले के विरोध में जादूगोड़ा में उबाल, हिंदू संगठनों ने निकाला आक्रोश जुलूस

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जादूगोड़ा में आक्रोश का माहौल है. रविवार को विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *