
जमशेदपुर: जिला परिषद क्षेत्र संख्या 04 अंतर्गत चार गांवों में जले हुए ट्रांसफार्मरों की जगह नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं. यह कार्य झामुमो नेता एवं पूर्व जिला पार्षद पिंटू दत्ता तथा वर्तमान पार्षद प्रभावती दत्ता के प्रयास से संभव हो सका.
पिंटू दत्ता ने बताया कि दलदली पंचायत भवन के सामने 100 केवीए, दलदली डबलोडीह गांव में 25 केवीए, बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास 63 केवीए और पलासबनी गांव में 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बीते दिनों जलकर खराब हो चुका था. इससे ग्रामीणों को बिजली की भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
पिंटू दत्ता और पार्षद प्रभावती दत्ता ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और बिजली विभाग को तत्काल सूचना दी. विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चारों स्थानों पर नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर दिए.
नए ट्रांसफार्मर लगने से चारों गांवों में बिजली की आपूर्ति बहाल हो गई. इस पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और पिंटू दत्ता, पार्षद प्रभावती और बिजली विभाग का आभार व्यक्त किया.
पिंटू दत्ता ने तंज कसते हुए कहा कि जब गांवों में अंधेरा था, तब कोई नेता साथ नहीं आया. लेकिन जब ट्रांसफार्मर लग गए, तो कुछ लोग श्रेय लेने दौड़ पड़े. एक नेता ने तो दलदली पंचायत भवन में लगे ट्रांसफार्मर का उद्घाटन भी कर दिया, जबकि प्रयास किसी और का था.
बाकी तीन गांवों—डबलोडीह, बेलाजुड़ी और पलासबनी में पिंटू दत्ता स्वयं पहुंचे और ग्रामीणों के साथ नारियल फोड़कर तथा स्विच ऑन कर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर धीरेन महतो, रवि धीवर, सोमी पात्रो, प्रधान महतो, रवि दत्ता, दशरथ महतो, बिरेन सिंह समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Ranchi: भारत माता स्कूल ऑफ नर्सिंग में INC टीम का दौरा, दो दिवसीय निरीक्षण संपन्न